Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विंग कमांडर बन बढाया जिले का मान

दुबौलिया/बस्ती। जनपद के एक और होनहार लाल ने बशिष्ठ नगरी का नाम रोशन किया।एयर फोर्स मे स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात प्रभांशु शुक्ल को विंग कमांडर के रूप मे 21जून तैनाती मिली है।उनकी इस सफलता से परिजन शुभ चिंतक रिस्तेदार काफी गदगद है।साथ ही जनपद का मान बढाया है।दुबौलिया थाना क्षेत्र के समौडा गांव के मूल निवासी प्रभांशु शुक्ल बचपन से ही होनहार है।गांव के प्राथमिक विद्यालय पांचवीं कक्षा तक पढाई करने के बाद राजकीय इण्टर कालेज बस्ती से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट प्रथम श्रेणी मे सफलता हासिल की।इसके बाद कमला नेहरू विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान सुलतानपुर से एमएससी प्रमथ श्रेणी मे सफल हुए।इसके बाद 21जून2008मे एयरफोर्स मे कमीशंड मिला।उन्हे फ्लाइंग आफिसर पद पर तैनाती मिली।इसके बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट और स्काइडन लीडर पद पर प्रमोशन मिला।सोमवार को एक बार फिर जिले के होनहार सपूत का प्रमोशन हुआ।अब विंग कमांडर के रूप मे जाने जाएंगे।इनकी इस सफलता पर पिता गिरीश शुक्ल,माता प्रभा शुक्ल छोटे भाई सुधांशु सहित शुभचिंतकों व रिस्तेदारो को जब प्रभांशु के प्रमोशन की खबर मिली तो खुशी से झूम उठे।