Tuesday, December 10, 2024
बस्ती मण्डल

बागपत मामले में सरकार को शीघ्र सजा दिलाना चाहिए-सुनील कुमार भट्ट

बस्तीः जनपद मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार भट्ट के नेतृत्व में अस्पताल चौराहे से मशाल जुलूस निकालकर बलात्कारियों को फांसी देने की मांग बुलंद की गयी। सामाजिक कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर कर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम गाते हुये चल रहे थे।
रोडवेज स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर पुहंचकर एक श्रद्धांजलि सभा के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। यहां सामाजिक कार्यकर्ता सुनील भट्ट ने साथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हाथरस की आग में पूरा देश जल रहा है। पूरा देश बलात्कारियों के लिये फांसी की सजा मांग रहा है। सरकार को जितना जल्दी हो सके आरोपियों को सजा दिलानी चाहिये साथ ही पूरे मामले में तथ्यों को छिपाने, बलात्कार जैसे गंभीर मामले का अल्पीकरण करने तथा मीडिया और पीड़ित परिवार के साथ बदसलूकर करने वालों को सबक सिखाया जाये ताकि पुनः ऐसी हरकत ने हो जिससे देशवासियों की भावानायें आहत हों।
सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राज एवं कुलदीप नरायन जायसवाल ने हाथरस मामले में स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की तीखी भर्त्सना की। मशाल जुलूस और श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक कार्यकर्ता डा. सिम्मी भाटिया, अशोक श्रीवास्तव, डब्लू पांडे, राजकुमार, राकेश शर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, सुशील, प्रदीप, दिलीप, दिनेश, राहिल, अवधेश प्रजापति, राकेश आदि मौजूद रहे।