Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

कुदरहा में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कुदरहा/बस्ती।(वकील सिद्दिकी) विकास क्षेत्र कुदरहा में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।क्षेत्र के मदरसों में नातिया कलाम का आयोजन किया गया और नबी के सीरत को विस्तार से बताया गया।

मंगलवार को क्षेत्र के जिभियावँ, लालगंज, गायघाट,चरकैला सहित विभिन्न मदरसों में प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदमिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।क्षेत्र के मदरसा जिभियांव में बच्चों ने नातिया कलाम पेश किया और मदरसा प्रधानाध्यापक मौलाना कुतुबुद्दीन ने नबी के सीरत के बारे में विस्तार से बताया गया।कोरोना के मद्देनजर जुलूस का आयोजन नही हुआ लोगों ने अपने अपने घरों पर नबी की नात पढ़ें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन का मुबारकबाद दिया । वही जामिया अशरफिया गायघाट के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद शरीफ ने लोगों को खेताब करते हुए कहा कि मोहम्मद साहब दुनिया मे अमन, शांति कायम करने व समाज मे फैली बुराइयों, बेहयाई को खत्म करने के लिए आएं थें।कोरोना महामारी को देखते हुए मौलाना ने कहा कि मोहम्मद साहब का फरमान है कि संक्रमण वाली बीमारी फैलने पर लोग अपने अपने जगहों पर रुके रहें क्योकि बीमारी वाली जगह का आदमी अगर दूसरी जगह जाएगा तो उस बीमारी को और ज्यादा फैलाएगा इसलिए सब्र का इजहार करते हुए वहीं पर रुक जाए और दूसरों को इस बीमारी से बचाए रखें।इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।