Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भानपुर नगर पंचायत: आवास योजना जमकर हो रहा गोलमाल

भानपुर/बस्ती। सरकार द्वारा गरीबों को आवासीय भवन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। सरकार की मंशा है 2022 तक सभी के पास अपना मकान हो। इसके लिए शहरी व ग्रामीण योजना के तहत लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहे हैं। करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर सरकार अपने लक्ष्य तक जल्द पहुँचने को प्रयासरत है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी कर योजना पर ग्रहण लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चयन प्रकिया में कई अपात्रों को योजना का लाभ मिल जा रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण नवसृजित नगर पंचायत भानपुर में देखने को मिला। नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल गांव कोपा में एक ऐसे महिला लाभार्थी को योजना का लाभ दे दिया गया जो परिवार के साथ पहले से बड़े मकान में रहती हैं। यही नहीं कस्बावासियों द्वारा बताया जा रहा है कि लाभार्थी सीमा सिंह के पति सुजीत कुमार अपने पिता के नाम रजिस्ट्रेशन हुई कार से भी चलते हैं। लाभार्थी के पति के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान भानपुर में, उनके नाम एक ट्रक भी है। ऐसे में लाभार्थी सीमा सिंह के पति के नाम ये सब होने के बावजूद भी कैसे आवास योजना में शामिल किया गया यह बड़ा सवाल खड़ा होता है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति का कहना है कि इनके पति सुजीत कुमार सिंह की प्रशासन में अच्छी पकड़ होने के कारण इनको योजना का लाभ मिल गया। जबकि कई अन्य लाभार्थियों को योजना से बाहर कर दिया जा रहा है। यही नहीं लाभार्थी का आवास भी गांव में न बनवाकर दूसरी जगह बनवाया जा रहा है। हाल ही में भाजपा नेता नितेश शर्मा द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में आवास आवंटन की अनियमितता व योजना के नाम धनाउगाही किए जाने की शिकायत पर योजना के तत्कालीन अवर अभियंता दीपक गौड़ को हंटाकर विनय सिंह को लाया गया है।

वहीं जब इस बारे में अवर अभियंता विनय सिंह से बातचीत करने के लिए स्वतंत्र चेतना प्रतिनिधि द्वारा शाम तक फोन किया गया तब उनका फोन नहीं उठा इस कारण से उनका पक्ष नहीं मिल सका।