Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

बस्ती। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण के पश्चात,मां सरस्वती के सम्मुख पूजन अर्चन कर तथा शहीद वीर सपूतों को माल्यार्पण कर , नमन करते हुवे कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

ध्वजारोहण के उपरांत निदेशक कैलाशनाथ दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था l देश के संविधान का पालन एवं सम्मान करना हर देशवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है। बच्चों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना, स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीतों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं संगीत के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां कर दर्शकों का मनमोहन लिया।तथा तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय कैंपस गूंजायमान हो रहा था।
प्रधानाचार्य आरके उस्मानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश की एकता अखण्डता बनाए रखने का हमे हर संभव प्रयास करना होगा।

इस मौके पर रत्नेश मिश्रा , वैशाली सिंह , प्रेम कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह , चंद्र प्रकाश मिश्र , हेमंत त्रिपाठी , प्रिंस सिंह , विनोद उपाध्याय , अल्का श्रीवास्तव , सुनीता मिश्रा , मनीषा बरनवाल , रीना त्रिपाठी , चांदनी वर्मा , श्वेता गुप्ता , प्रतिभा गुप्ता , आशुतोष अग्रहरि , ब्रह्मदेव सहित समस्त स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।