Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

पीस कमेटी की बैठक में माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना और विसर्जन पर हुई चर्चा

बस्ती।थाना गौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में हुई पीस कमेटी की बैठक आगामी पर्व दुर्गा पूजा,दशहरा,बारावफात के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी महोदय हरैया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें समस्त मूर्तिकार, मूर्ति स्थापित करने वाले ,दुर्गा पूजा कमेटी के लोग व रामलीला कमेटी के सदस्य तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गौर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया गौर थाना क्षेत्र में बैठेंगे 153 मूर्तिया जिसमें उच्च अधिकारियों से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशो तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया ।तथा कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।इस मौके पर SHO गौर संजय कुमार, एसएसआई रामेश्वर यादव,Si रमेश यादव, Si रविंद्र सिंह,Si कमलेश गौड़, किशन कसौधन महामंत्री व्यापार संगठन गौर, राजेश मिश्र प्रधान गौर ,अजीत शुक्ला प्रधान चकचई, अजय कसौधान, बिंदु यादव प्रधान , सुखपाल सिंह , पं अमन शुक्ला प्रतिनिधि प्रधान, सुनील मिश्रा, मनोज कुमार, विमल मीरा देवी आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे!