आने वाले समय में किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा-रवि सोनकर
बस्ती।(वकील सिद्दिकी) महादेवा विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य विधायक रवि सोनकर ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रबी फसलों की सिंचाई की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा साफ सफाई का कार्य समय से कराया जा रहा है। आने वाले समय में किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने महुली शाखा के किलोमीटर 13.800 के दाएं बैंक से निकलने वाली हरैया माइनर जिसकी कुल लंबाई 7.600 किलोमीटर है तथा सी सी ए 1411 हेक्टेयर है, के सिल्ट सफाई, बेड तथा बर्मस्क्रेपिंग, जंगल सफाई के कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई लवकुश सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड 4 राकेश कुमार गौतम, सहायक अभियंता राजेश कुमार, बलिकरन चौहान, कृष्ण प्रताप चौरसिया तथा गौरा उपाध्याय गांव के किसान उपस्थित रहे।
…………………
बस्ती, 14 अक्टूबर 2021 (सू0वि0), महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कैली में गुरुवार को राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एक हजार एलपियम का लगभग 1लाख 98 हजार रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया गया तथा टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 165 एलपियम ऑक्सीजन जनरेटर। इस तरह से महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में दो ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कुछ महीने पहले जिले में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं था जिससे हम लोगों को काफी समस्याएं हो रही थी, गैर जनपद से ऑक्सीजन मंगवाना पड़ता था, लेकिन मात्र कुछ ही महीनों बाद योगी जी के अथक प्रयास से जिले में एक नहीं ,बल्कि पांच ऑक्सीजन प्लांट लग गया है अब लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी आवश्यकता पड़ने पर हम लोग दूसरे जनपद को भी ऑक्सीजन दे सकते हैं। इस मौके पर डॉ0 समीर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल यादव, फकरेयार हुसैन, अरुणेश कुमार, डॉ0 सीके वर्मा आदि उपस्थित रहे।