Saturday, June 15, 2024
बस्ती मण्डल

अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 बस्ती की बैठक सम्पन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बस्ती।अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 बस्ती की एक आवश्यक बैठक बेगम खैर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें ट्रस्ट से संबंधित मकान व दुकानदार के किरायेदारों से मुलाकात की गई तथा उसे राय भी लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ के मुतवल्ली मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि सर्किल रेट से किराए का प्रस्ताव रखा गया है लेकिन सभी दुकानदार व मकान के किरायेदारों ने कहा कि 2 वर्ष से हम लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं और किसी तरह से अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं इसलिए हम लोगों को कुछ रियायत दी जाए। इस पर मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि सभी मकान वह दुकान के किरायेदारों से आम सहमति द्वारा 1000 रुपया प्रतिमाह किराया निर्धारित किया गया है। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ और उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी व अध्यापक व बकायेदारों को बाइलॉज के हिसाब से रिटायर्ड होने के बाद मकान छोड़ना था लेकिन किसी ने मकान नहीं छोड़ा है और सभी के पास शहर में मकान बना हुआ है ऐसी स्थिति में मुतवल्ली द्वारा अनुरोध किया गया है कि सम्मानजनक तरीके से ट्रस्ट का मकान छोड़ दे ना छोड़ने की स्थिति में उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे उन्होंने कहा कि सारी शक्तियां बोर्ड व मुतवल्ली के पास निहित है।