Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी

बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में प्रभारी एण्टी रोमियो म0उ0नि0 निधि यादव मय टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 03 अभियान के अंतर्गत कानूनी जागरूकता एवं स्वावलंबन कार्यक्रम का आयोजन जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम हसउर में स्वयं सेवक समूह संगठन की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वहां उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे-1090,1076,1098,112,108 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही बालिकाओं को यह भी बताया गया कि अगर स्कूल आते जाते समय कोई भी दिक्कत हो तो सीयूजी नंबर पर कॉल करके बताएं ।