Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आमआदमीपार्टी ने लखीमपुर घटना के संबंध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा

बस्ती।आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में आप पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पहुंचे।
आप को बता दें लखीमपुर में कृषि कानूनों के विरोध में किसान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे उनके ऊपर भाजपा सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने तेज रफ्तार गाड़ी से कुचल दिए जिसमें 8 किसानों की मौत दर्जनों की संख्या में घायल लखीमपुर में हुई घटना के संबंध में शास्त्री चौक से विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए आम आदमी पार्टी मांग करती है निष्पक्ष सीबीआई द्वारा जांच कराकर दोषियों को हत्या के मुकदमे में जेल भेजें और मृतक आश्रित परिवार वालों को उचित मुआवजा एवं एक एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी उत्तर प्रदेश सरकार मुहैया कराए।
ज्ञापन सौंपते समय महिला विंग की जिलाध्यक्ष किरण यादव, डॉक्टर संजय चौधरी, रामनाथ गौतम, पीसी पांडे, तिलक राम चौधरी, चंदन तिवारी, डॉ नरेंद्र चौधरी, पतिराम, शास्त्री डीएन त्रिपाठी, उमेश शर्मा, शईदअख्तर, अनिल पटेल, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश चंद्र दुबे, मनोज कुमार, जोखन राम चौरसिया, आज कार्यकर्ता मौजूद रहे।