Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना काल से उबरने के बाद आम आदमी पहले से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है-राधेश्याम चौधरी

बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई ने रूधौली उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रही मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी पहल किये जाने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में रूधौली तहसील पहुंचे पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नें महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष ने कहा डीजल, पेट्रोल, गैस और बिजली मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि के चलते जनता के बुनियादी जरूरतों की चीजें भी महंगी हो गयी हैं। कोरोना काल से उबरने के बाद आम आदमी पहले से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। इसके बाद कमरतोड़ महंगाई ने भुखमरी ला दिया है। सबकी निगाहें राजभवन की ओर हैं।

इसलिये प्रदेशवासियों के हित को देखते हुये सरकार को इस आशय का निर्देश दिया जाना जरूरी है कि महंगी हुई जरूरी वस्तुओं पर प्रदेश सरकार अपने टैक्स का हिस्सा कम करके जनता को मंहगाई से राहत दे। ज्ञापन देते समय ओमप्रकाश चौधरी, शिवकुमार गौतम, वकास अहमद, श्रीराम मौर्य, अतुल सिंह, शकील अहमद, अभय सिंह, राजन सिंह, वीरेन्द्र कुमार, द्वारिका सिंह, सुजीत कुमार शुक्ल, अमरेश सिंह, अखण्ड प्रताप, विनोद गौड़, रामलाल चौधरी तथा भेजू यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।