Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

भाकियू ने धरना देकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, गृह राज्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग

बस्ती। लखीमपुरखीरी में किसानों की हत्या के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का आक्रोश सड़कों पर उतर गया। सोमवार को बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी, किसान, मजदूर जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार सदर के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
धरने को दिवान चन्द पटेल, जयराम चौधरी, रामनवल किसान, राम मनोहर चौधरी, शोभाराम ठाकुर, डा. आर.पी. चौधरी, पंचराम चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, बंधू चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दो गुनी करने का वायदा किया था किन्तु उन पर तीन काले कृषि कानून को थोप दिया गया। अब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इशारे परकिसानों की हत्या करायी जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
राष्ट्रपति को भेजे 6 सूत्रीय ज्ञापन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टोनी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किये जाने, घटना में शामिल उनके बेटे एवं अन्य लोगों पर भादवि की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किये जाने, मृतक किसानों के परिजनों को एक करोड़, का मुआवजा, सरकारी नौकरी, घायलों को 50 लाख का मुआवजा दिये जाने, समूचे घटना की न्यायिक जांच कराने, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर एमएसपी की गारण्टी दिये जाने आदि की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से फूलचन्द , अनूप चौधरी, कन्हैया किसान, हृदयराम चौधरी, पारसनाथ गुप्ता, राधेश्याम, त्रिवेनी, गौरीशंकर, का. अशर्फीलाल, का. वीरेन्द्र मिश्र, नवनीत यादव, हरि प्रसाद, दीप नरायन, राम नयन, रामनरेश, तिलकराम, भागीरथी, शिवमूरत, बंधु चौधरी, पण्डा यादव, ब्रजेश पटेल, रजनीश पटेल, नाटे चौधरी, ओम प्रकाश, पंचरराम, घनश्याम, राम सूरत, अभिलाष श्रीवास्तव, दूधनाथ, शिवमूरत के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।