Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मंडलायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया -बस्ती का किया भ्रमण

बस्ती।आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती श्री गोविंद राजू एन.एस. आई.ए.एस. महोदय ने कृषि विज्ञान केंद्र बजरिया ,बस्ती की प्रदर्शन इकाइयों ,विभिन्न संस्थानों के ट्रायल जैसे आई.सी.ए.आर.मूंगफली अनुसंधान संस्थान जूनागढ़ ,गुजरात के मूंगफली का ट्रायल तथा भारतीय कृषिअनुसंधान संस्थान ,पूसा, नई दिल्ली के काला नमक ट्रायल, फल मात्र पौधशाला में आमकी विभिन्न प्रजातियां जैसे पूसा सूर्या , टॉमी एट किंस, पूसा ललित, पीतांबर,पूसाअरूणिका तथा अमरूद की धवल, लाली एवं अंजीर, शरीफा ,किन्नू संतरा, सेब ड्रैगन फ्रूट,सहजन, लीची ,पालीहाउस व नेट हाउस आदि की प्रजातियों का आयुक्त महोदय द्वारा अवलोकन किया गया. आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि जनपद में परवल की खेती को बढ़ावा दिया जाए तथा हरपरिवार में परवल, सहजन, नींबू एवं पपीता के पौधे लगवाए जाएं जिससे कुपोषण कीसमस्या दूर हो सके. आयुक्त महोदय ने सावा ,कोदो , मडुवा , काकून ,मूंगफली व अरहरकी नवीनतम प्रजातियों का निरीक्षण किया .महोदय ने कहा कि गुड प्रसंस्करण इकाई का जनपद में किसानों के बीच प्रचार प्रसार पर बल दिया जाए. बहुवर्षीय हरा चारा ,हाइब्रिड नेपियर घास-6को किसानों के बीच प्रचार प्रसार किया जाए .कड़कनाथ मुर्गा, बरबरी एवं ब्लैक बंगाल बकरी पालन को बढ़ावा दिया जाए. आयुक्त महोदय ने केंद्र के वैज्ञानिकों की बैठक कर उनके कार्यों पर संतोष प्रकट किया तथा निर्देशित किया कि नई -नई प्रजातियों का बीज उत्पादन कर व फल एवं सब्जियों के पौध भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों से लाकर व तैयार करके कृषकों को उपलब्ध कराएं तथा कृषि की नवीनतम तकनीको को कृषकों के खेत तक पहुंचाएं. आयुक्तमहोदय ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय स्तर पर यह केंद्र अग्रणी भूमिका निभाएगा तथा केंद्र पर विभिन्न संसाधनों को उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन सहयोग प्रदान करेगा.आयुक्त महोदय के भ्रमण के समय संयुक्त निदेशक कृषि श्री अनिल कुमार ,उपनिदेशक पौध सुरक्षा श्री राम वचन राम, केंद्र के अध्यक्ष प्रो.एस एन.सिंह, बीना सचान, डॉ डी. के. श्रीवास्तव, डा. प्रेमशंकर,आर. बी. सिंह तथा कर्मचारी निखिल सिंह व जे.पी. शुक्ला आदि उपस्थित रहे.