Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील के माध्यम से छात्राओं को व्यवसायिक व शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया

बस्ती, 21 अप्रैल। इनरह्वील क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से राजकीय कन्या इण्टर कालेज में छात्राओं को केक बनाने और शारीरिक रूप से फिट रखने के तरीके बताये गये। अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को व्यवसायिक व शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। आजकल विभिन्न अवसरों पर केक काटने का चलन है, छात्राओं के अंदर ये हुनर उनमे आत्मनिर्भरता का भाव भरेगा।

इसके साथ ही योगा की क्लास न केवल उन्हे शारीरिक रूप से फिट रखेगी बल्कि वे आत्मरक्षा में भी निपुण होंगी। सन्नो दूबे ने छात्राओं को योगा सिखाया, कहा खुद को फिट रखने के लिये योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। राजकी कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रिंकी सावलानी, कमल गाडिया, तूलिका अग्रवाल, दीपा खण्डेलवाल, चंदा डिडवानिया आदि का योगदान रहा।