ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो में मनमानी का आरोप
बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नान्देकुंआ के नागरिकोें ने शुक्रवार को बनारसी राव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम प्रधान राम विशुन, सचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार पर मनमानी का आरोप लगाया। मांग किया कि विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर सरकारी धन के बन्दरबांट की जांच कराते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं धन की रिकबरी कराया जाय।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम प्रधान राम विशुन, सचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मिलीभगत कर आवास, शौचालय, सोलर लाइट, चांपाकल, मनरेगा मजदूरी में मनमानी एवं घोटाला कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। जो कार्य कराये भी गये हैं वह अत्यन्त घटिया है। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित कुमार, अशर्फी लाल, आत्माराम, भगेलू प्रसाद, लालमती, विनोद वर्मा, मनोज वर्मा, शकुन्तला देवी, सावित्री देवी, भगवानदास, शम्भूधर द्विवेदी, रामलौट, संगीता देवी, मोहित कुमार, जगप्रसाद दूबे, राजाराम प्रजापति, ओेंकार, जुमा मोहम्मद, मो. इशहाक, ज्ञानमती देवी, राकेश कुमार, रविन्द्र कुमार, राम सुमेर, विन्दू यादव, कृष्ण कुमार दूबे, प्रेमस्वरूप दूबे, राम बदन, रामदास, रामलौट आदि शामिल रहे।
4 को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन
बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आगामी 4 अक्टूबर को जिला स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में पी.डब्लू.डी. सिंचाई विभाग, नगर पालिका परिषद एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगों के द्वारा शिशुक्षुओं को नियोजित किया जायेगा।
बताया कि आई.टी.आई. एवं कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थी अपना पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्वतहध् पर कराते हुये अप्रेन्टिसशिप मेले में हिस्सा ले सकते है।