हाथरस की घटना को लेकर माकपा ने राष्ट्पति को ज्ञापन भेजा
बस्ती। हाथरस की बीभत्स घटना और शव परिवार को न दिए जाने को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बस्ती ने कटु निंदा करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी ने कहा माकपा हाथरस की पीड़िता व उसके परिजनों के साथ हुई बीभत्स घटना को भजपा के योगी राज महिलाओं व दलितो के सुरक्षा ,सरंक्षण देने में विफल है। माकपा ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतिका के आरोपियों को सरंक्षण या पक्षधर व्यक्तियो,समूहों,सरकारी कर्मियो व संगठनों के ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय। मृतिका के परिवार को सुरक्षा ,मुआवजा व निकटतम परिजन को सरकारी नौकरी दिया जंन शामिल है
माकपा के प्रतिनिधि मंडल में कामरेड राम गढ़ी चौधरी के साथ ही कामरेड के के तिवारी,कामरेड सत्यराम ,कामरेड शेषमणि,कामरेड सियाराम सोनकर ,कामरेड विजेंदर शामिल रहे।