Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

त्यौहारो के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

भानपुर/बस्ती।आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा को लेकर सोनहा थाने पर रविवार को थाना क्षेत्र के मूर्ति स्थापित करने वाली कमेटियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। साथ ही त्योहारों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। मूर्ति रखने वाले कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि सभी अनुमति लेकर ही मूर्ति स्थापित करें। पंडालो में मुर्ति रखने की शासन द्वारा जो गाइड लाईन जारी की गई है। उसका पालन शत प्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही पूजा पंडालों में कोरोना गाइड लाईन का विशेष ध्यान दिया जाए। मास्क, सेनेटाइजर के साथ पांडालों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। पांडालों के पास बिजली व्यवस्था में कमी न होने पाए, खुले तार न होने पाएं, साथ ही रोशनी को व्यवस्था ज्यादा मात्रा में की जाए। तहसीलदार भानपुर केशरी नन्दन तिवारी ने कहा कि त्योहारों को लेकर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। विसर्जन के समय कम लोग ही मौजूद रहें। विसर्जन स्थानों को चिन्हित कर प्रशासन पहले से मुस्तैद है। किसी भी दशा में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र, एसएसआई उमा शंकर तिवारी, दयानन्द यादव, एखलाक अहमद, ओम प्रकाश भारती, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मनोज पाण्डेय, जगदीश उपाध्याय, दीपचन्द यादव, संतोष चौधरी, अबूबकर आदि मौजूद रहे।