Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क सुरक्षा सप्ताह का जन जागरूकता अभियान चलाया गया

बस्ती। छबिलहा स्तिथ सम्भागीय परिवहन कार्यालय में उ0प्र0शासन के निर्देशानुसार कोविड-19के बचाव हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह का जन जागरूकता अभियान चलाया गया।सम्भागीय परिवहन कार्यालय के सभागार कक्ष में 45 ब्यवसायिक वाहन चालक/परिचालक को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दिनांक19,11,2020को कोविड-19से बचाव की जानकारी देते हुए सेफ ड्राइविंग एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर की ट्रेनिंग कराए जाने के पश्चात चालकों के हेल्थ का आयोजन किया गया।सम्भागीय परिवहन अधिकारी सगीर अहमद अंसारी ने सभी ब्यवसायिक चालक/परिचालक को सम्बोधित करते हुए कहा कोविड-19के बचाव करते हुए सड़क पर चलते हुए याता यात का पालन अवश्य करें।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरुण प्रकाश चौबे, सम्भागीय निरीक्षक नरेंद्र यादव, संजय कुमार दास, सभाजीतपाल,जितेंद यादव, रामानुज, कमला प्रसाद, शिवरतन, राकेश तिवारी,आर के उपाध्याय, कोमल प्रसाद,प्रदीप तिवारी, सुफियान,मनोज, रमेश, अनिल बक्सर, टेम्पो यूनियन के लोग मौजूद रहे।