Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

24 से 30 तक मानेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

बस्ती। आगामी 24 से 30 सितम्बर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेंगा। इस दौरान यातायात नियमो के पालन करने, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों की तैयारी बैठक किया तथा अधिकारियो को कार्यक्रमों के संबंध के आयोजन में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने निर्देश दिया है कि 01 से 05 अक्टूॅबर तक सभी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस जॉच अभियान संचालित किया जाय। साथ ही वाहन चालको के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ संबंधित थानों से उनका चरित्र सत्यापन भी कराया जाय। उल्लेखनीय है कि स्कूलों का वाहन चलाने के लिए 05 वर्ष पुराना ड्राईविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
उन्होने बताया कि 24 सितम्बर को अभियान का शुभारम्भ करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जायेंगा। दूसरे दिन बस, ट्रक, टैक्सी, मिनी ट्रक, टैम्पों एवं अन्य वाहन चालक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जायेंगा। तीसरे दिन वाहनों के सीटबेल्ट एंव हेलमेट लगाने की जॉच की जायेंगी। चौथे दिन वाहनों के प्रदूषण की जॉच की जायेंगी। पाचवें दिन राज्य सड़क परिवहन निगम के वाहन चालको के ऑखों की जॉच के साथ-साथ उन्हें कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जायेंगा। छठवे दिन सेव लाईफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालको के प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेंगा। सातवे दिन वाहनों में ओवरलोडिंग की जॉच की जायेंगी।
बैठक का संचालन आरटीओ प्रवर्तन आरके शुक्ला ने किया। बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, प्रभारी सीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा, सहायक प्रबंधक रोडवेज आरपी सिंह, एआरटीओ अरुण प्रकाश चौबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह तथा जितेंद्र वर्मा, बीएसए जगदीश शुक्ला, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार सिंह, सहायक अभियंता प्रियंक मणि त्रिपाठी, बस एसोसिएशन के गया पाल, यातायात निरीक्षक कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे।