Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या ग्रुप ने दी नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोविड -19 के बाद नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी है प्लेवे से 9 तक नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 3 महीने की शुल्क को माफ किया है। वही 2 मार्च को हाई स्कूल में उत्तर छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम भी विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा किया जाएगा।आपको बता दे की वैश्विक महामारी कोरोना काल मे अपने संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तीन महीने की फीसमाफी की सौगात देने वाले संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एकेडमी के छात्र छात्राओं समेत अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए नए सत्र में प्रवेश पाने वाले सभी छात्र छात्राओं की तीन महीने की फीस माफ़ की है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान पहले भी 03 महीने की फीस माफी करने वाले प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा अब एक बार फिर अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों की 03 महीने की फीस माफ़ कर दी है।प्रबंधन के इस फैसले के मुताबिक नए सत्र में प्रवेश लेने वाले कक्षा प्ले वे से लेकर 9वीं तक के छात्र छात्राओं को तीन महीने की फीस नही देने होगी।प्रबंधन के इस फैसले को सराहते हुए अभिभावकों ने प्रबंध तंत्र की जमकर तारीफ़ की है। पूरे मामले पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले सत्र में कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण विद्यार्थियों के लिए पठन पाठन एक चुनौती बन गया था।इस महामारी से विद्यार्थियों और अभिभावकों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था जिनकी इन्ही समस्याओं को देखते हुए सभी अभिभावकों के लिए राहत स्वरूप नवीन सत्र 2021-22 में कक्षा प्ले वे से लेकर 9वीं तक प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का तीन महीने का शिक्षण शुल्क माफ करने का उन्होंने फैसला लिया है। उन्होंने सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में एकेडमी प्रबंध तंत्र हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा, बच्चों के अध्ययन में किसी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी* । पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साथ प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने ये भी जानकारी दी कि 11वीं कक्षा में जाने वाले सभी छात्र छात्राओं को आगामी 02 मार्च को फ्री टेबलेट वितरण किया जाएगा।