Monday, May 6, 2024
क्राइम

छात्रा की मौत का राज खोलेगी एसआईटी

बस्ती। प्रैक्सिस विद्यापीठ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा पहुंचा है। पीएम से पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि यदि एसआईटी जाँच शुरू होती है तो बिटिया की मौत का राज खुल जाएगा, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कठोर कार्रवाई भी होगी।

मालूम हो कि 16 सितंबर को विद्यालय प्रबंधन के अनुसार मामूली सी बात को लेकर दिन में 10.30 बजे कक्षा नौ की छात्रा सौम्या ने छत की रेलिंग से छलांग लगा दी, गंभीर चोट आने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दिवंगत छात्रा के सहपाठियों ने कहा था कि होमवर्क की वजह से उसे डांट और फटकार लगाई गई थी। पूरे प्रकरण में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन दोषियों पर मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी, वह तहरीर का इंतजार करती रही।