Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव के तत्वाधान में जिला स्तरीय बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गौतमबुद्ध नगर। मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र गौतम बुद्ध नगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में जिला स्तरीय बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन विधिवत रूप से दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दादरी नगर पालिका की चेयरमैन माननीय गीता पंडित, दादरी ब्लॉक प्रमुख माननीय बिजेंद्र भाटी थे। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा अपना एक लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए, उन्होंने बताया कि आज खेलों में भी रोजगार के साधन है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, खिलाड़ी को संयम बनाकर अपना एक उद्देश्य बनाकर खेलना चाहिए तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव, जनपद, प्रदेश व अपने राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक जीएस राघव ने सभी अतिथियों का बेज लगाकर स्वागत किया तथा नेहरू युवा केंद्र की गतिविधि पर प्रकाश डाला। बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता जिसमें बालक वर्ग 10 किलोमीटर व बालिका वर्ग 7 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। बालिका वर्ग में तनु मिलक खंडेरा प्रथम , चंचल कैमराला द्वितीय, मोनिका भोगपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में मोहित बील अकबरपुर प्रथम , जगदीश सिंह कानागढी द्वितीय , यश कुमार दादूपुर तृतीय रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर विधायक मास्टर तेजपाल नागर, चेयरमैन गीता पंडित , प्रमुख बिजेंद्र भाटी, उपनिदेशक जी एस राघव द्वारा सम्मानित किया गया ।
खेलकूद प्रतियोगिता में डॉक्टर सपना नागर, मास्टर विनयभाटी , दिनेश शर्मा , बालचंद नागर आदि उपस्थित थे।