Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

उपकेन्द्र बनने की सूचना पर ग्रामीणों में खुशी की लहर,ग्रामीणों ने की प्रधान की सराहना

कुदरहा/बस्ती।शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के हेतु कुदरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉक्टर फैजवारिस ने कुदरहा विकास क्षेत्र के तुरकौलिया न्याय पंचायत के गम पंचायत विशेनपुर व चकदहा में उपकेन्द्र बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसको प्रशासन के तरफ से स्वीकृति मिल चुकी हैं जिससे आस पास के लोगो मे खुशी की लहर है
अखिल भारतीय कुदरहा प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र उपस्वास्थ्य केंद्र बन जाने से ग्राम सभा विशेनपुर,दोफडा, फैलवा, धनौवाँ,मनौवाँ, नेनुहापुर, सिंगही, कोरमा,सोनिहा आदि गावो की जनता इलाज करवाने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा जिसका निर्माण कार्य बरसात का मौसम समाप्त होते ही शुरू हो जाएगा वही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी
वही विशेनपुर गाँव के कन्हैया राजभर,राकेश चौधरी, सरवन कुमार गौतम,पवन कुमार गौतम,राजेश गौतम,राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, हृदय राम चौधरी, उमेश राजभर,राजू राजभर, दिनेश कुमार शर्मा,बबलू गौतम,राम सुरेश राजभर,पांचू राजभर,रामअजोर राजभर, रामदिनेश राजभर,महेंद्र कुमार चौधरी, संतोष चौधरी,शियराम चौधरी,राजेश चौधरी, जसवंत ,मदनलाल,फौजदार पांडेय,शैलेश पांडेय,अमरनाथ राजभर,जैसराम राजभर,पप्पू राजभर बुधिराम,बेनी,प्रेम चंद शर्मा, अनिल चौधर ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना किया |