Saturday, May 4, 2024
क्राइम

थाने पर तहरीर देने वाला ही निकला मोबाइल टावर की बैट्री चोरी करने वाला चोर

दुबौलिया/बस्ती।(सुनील कुमार उपाध्याय)दुबौलिया थाना क्षेत्र के नैयकापार गांव मे लगा वोडाफोन के टावर से चोरी हुई चार दर्जन बैट्री को दुबौलिया पुलिस ,एण्टी व्हीकल थेप्ट एंव सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो आरोपी को चोरी की 48 अदद टावर बैट्री , दो अदद एजी माड्यूल बैट्री चार्जर व एक अदद कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नैयकापार गांव मे लगे वोडाफोन के टावर से सत्रह अगस्त की रात करीब एक बजे अज्ञात चोरो ने टावर मे लगी चार दर्जन बैट्री दो एजी मॉड्यूल बैट्री चार्जर को खोल कर उठा ले गये। सुबह जानकारी होने पर टावर टेक्निसियन की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरूद्ध चोरी का मुकदम दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामजानकी तिराहे से मन्दीप शुक्ल निवासी टांडा सूफी, थाना रूदौली एंव विकास शुक्ला निवासी रंजीतपुर थाना रौनाही को गिरफ्तार किया जिन की निशान देही पर किराये के मकान गडगोडिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती से चोरी के माल को बरामद किया। अभियुक्त के पास से चोरी मे प्रयोग किये गये वाहन को भी बरामद किया। इसी सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया की अभियुक्त मंन्दीप शुक्ला ने अपने साथियो के साथ चोरी किया और थाने पर खुद ही अज्ञात चोरो के विरुद्ध तहरीर दिया। दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।