नाबालिक से दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को दुबौलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती । जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत विगत दिनों हुए नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म मामले में दुबौलिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में विगत दिवस एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर लखनऊ ले जाकर समूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद एवं तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध दुबौलिया थाने में 363, 366, 376 डी, 323, 504, 506 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी । आज मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष दुबौलिया अनिल कुमार ने विषेशरगंज करने से दो आरोपी मंजीत उर्फ अजय निवासी देवखर व रेहान निवासी चुईलकाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।