Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

हवन द्वारा पंचमहाभूतों की शुद्धि करना चाहिए-आचार्य सुरेश जोशी

बस्ती आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा आयोजित श्रावणी उपाकर्म एवं वेद कथा के तृतीय दिवस का यज्ञ माली टोला में राधेश्याम आर्य के नेतृत्व में आचार्य सुरेश जोशी के ब्रह्मत्व में सम्पन्न हुआ। यज्ञ कराते हुए आचार्य जोशी ने बताया कि गृहस्थ आश्रम में रहकर यदि गृहस्थ पूर्ण समर्पण के साथ पंच महायज्ञ करता है तो उसे गृहस्थ आश्रम में ही ईश्वर का साक्षात्कार, अनुभव, आनन्द व मोक्ष की प्राप्ति संभव है। कहा कि हवन द्वारा पंचमहाभूतों की शुद्धि करना चाहिए। हम प्रतिदिन मल, मूत्र, स्नान,वस्त्र प्रक्षालन करके वायुमंडल को दूषित करते हैं उस पाप से बचने के यज्ञ ही एकमात्र उपाय है। पंडिता रुक्मिणी वैदिक भजनोपदेशिका के भजनों ने जनता में अपार भक्ति रस का संचार किया। *घर ही मैं हवन रचाऊंगी।बाहर हरगिज न जाऊंगी* भजन सुनकर उपस्थित महिलाओं ने हवन के महत्व को जाना और इसके प्रभाव से समाप्त होने वाले रोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि दिनांक 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष यज्ञ किया जायेगा और योगेश्वर श्रीकृष्ण के विराट व्यक्तित्व तथा उनके वास्तविक स्वरूप के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर दिलीप कसौधन, बृजकिशोर आर्य, घनश्याम आर्य, मीना, उपेन्द्र आर्य, ओंकार आर्य, कंचनलता आर्य, आनंदस्वरूप आर्य, कन्हैया लखमानी, संतोष सोनी, सुरेश सोनी, प्रियंका पटवा, नंदिनी, मोहिनी, आयुषी, मानसी सहित अनेक लोगों ने आहुतियाँ दीं।