Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान मे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बस्ती। स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में संचालित सिफसा यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद मिश्र अप कंट्री हेड अमर उजाला गोरखपुर ने किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रशासक श्रीमती सरोज मौर्य ने की। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योति पाल ने कहा कि किशोरावस्था में हमारे शारीरिक व मानसिक वृद्धि परिवर्तन होते हैं।

इससे हमें कुछ असहज महसूस होता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य ने कन्या भ्रूण हत्या, महिला शिक्षा तथा उनकी स्थितियों में सुधार पर अपने विचार प्रकट किए। सिफसा नोडल अधिकारी डा. सुनील कुमार गौतम ने नशा तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा की। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी राय प्रकट की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही। प्रशिक्षणार्थियों में श्वेता मौर्य, सौम्या उपाध्याय, ऋतु पाल, रागिनी चौरसिया, खुशबू कनौजिया, अंतिमा यादव, संध्या, सीमा गौड़, मधु अग्रहरि तथा 65 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रबंधक डा. एके मौर्य ने छात्राओं का आवाह्न करते हुये कहा कार्यशाला में मिली जानकारियों को व्यवहार में लाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।