Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

डा. सुषमा सिन्हा को कोरोना योद्धा सम्मान

बस्ती। शनिवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने वीरांगना रानी तलाश कुवंरि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. सुषमा सिन्हा को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।

महिला चिकित्सालय में डा. सुषमा को समानित करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उन्होने समर्पण भाव से अपने स्वास्थ्य की परवाह न करके सक्रियता से कार्य किया है। उनका योगदान अनुकरणीय है।

कादम्बिनी क्लब बस्ती के संयोजक कृष्ण कुमार उपाध्याय ने चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार का श्रेय डा. सिन्हा को दिया।

इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। डा. सिन्हा ने कहा कि ऐसे सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है, डा. वी.के. वर्मा सदैव रचनात्मक कार्यों में लगे रहकर सभी के बारे में सोचते और करते रहते हैं।