Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, परिजनों का शस्त्र लाइसेंस निलम्बित करने पर भड़के समाजवादी, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, उनके पुत्र कविन्द्र उर्फ अतुल चौधरी एवं उनकी पत्नी कपूरा देवी का शस्त्र लाइसेंस निलम्बित किये जाने के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हजारोें की संख्या में न्याय मार्ग पर एकत्र हुये। यहां से जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में सपा नेता सरकार विरोधी नारे लगाते और पद यात्रा करते हुये मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे। मण्डलायुक्त के प्रशासनिक अधिकारी को 3 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये सपा नेताओं ने मांग किया कि पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, उनके पुत्र व पत्नी का निलम्बित शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय।
ज्ञापन सौंपते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जान बूझकर भाजपा सरकार के इशारे पर सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, उनके पुत्र व पत्नी का शस्त्र लाइसेंस राजनीतिक दबाव में निलम्बित किया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से बहाल न कराया गया तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कहा कि भाजपा ने जुल्म, उत्पीड़न की सीमा पार कर दिया है। राजनीतिक दलों के नेताओं पर मुकदमें तो होते रहते हैं, इस आधार पर शस्त्र लाइसेंस निलम्बित कर दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी क्रम में उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी उत्पीड़न से डरने वाले नहीं है, जुल्म, अत्याचार, उत्पीड़न को जनता करीब से देख रही है और वक्त आने पर उसका मुंहतोड़ जबाब देगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामललित चौधरी, दूधराम, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र, राजाराम यादव, जावेद पिण्डारी, यज्ञेश पाण्डेय, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, रत्नाकर धूसिया, तालेबान यादव, अब्दुल वफा, फूलदेव यादव, राजेन्द्र चौरसिया, गंगा यादव, मो. जावेद, अखिलेश यादव, वृजेश मिश्र, सुमन सिंह, इन्द्रावती शुक्ल, रन बहादुर यादव, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ राजेन्द्र चौधरी, मो. सलीम, गुलाम गौस खां, वीरेन्द्र चौधरी, तूफानी यादव, अमित यादव, रवि गुप्ता, एजाज अहमद, आमिश खां, राजू सोनकर, संकट यादव, संदीप कन्नौजिया, राम सिंह पटेल, युनूस आलम, राजू गौतम, नीरज अग्रहरि, विजय पाल यादव, जामवन्त यादव, मुरलीधर पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, सीताराम यादव, फूलचन्द श्रीवास्तव, मो. कलाम, प्रशान्त यादव, हनुमान चौधरी, मो. साहिर, घनश्याम यादव, सुशील यादव, मो. जहीर, भोला पाण्डेय, मो. हारिश, देवनाथ यादव, महंथ यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

सीडीओ ने दिया ग्राम पंचायत जामडीह शुक्ल के विकास कार्यो के जांच का निर्देश
बस्ती । मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता आई.ई.डी. को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जामडीह शुक्ल मंें पूर्व में कराये गये विकास कार्यों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
शिकायतकर्ता दिशान्त त्रिपाठी उर्फ निराला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उन्होने ग्राम पंचायत जामडीह शुक्ल मंें पूर्व में कराये गये विकास कार्यों की जांच और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, धन की रिकबरी कराये जाने की मांग किया था किन्तु लम्बे समय से यह जांच नहीं हुई और नया चुनाव भी हो गया। मुख्य विकास अधिकारी ने 18 अगस्त 2021 को जांच हेतु निर्देशित किया था किन्तु अभी तक कोई अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा और न ही उन्हें कोई जानकारी दी गई।