Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सौम्या अग्रवाल ने ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आईटीआई परिसर में निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। उन्होने इसे 10 जुलाई तक पूर्ण कर विभाग को स्थानान्तरित करने का कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बिजली कनेक्शन कार्य तत्काल पूरा किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस टेªनिंग इंस्टीट्यूट को चालू करने के लिए परिवहन आयुक्त का निर्देश प्राप्त हुआ है। यह प्रदेश का दूसरा टेªनिंग इंस्टीट्यूट है, जो पूर्ण हो रहा है। उन्होने परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिया कि प्रशासनिक भवन के लिए फर्नीचर मंगवाना शुरू करें।
रू0 04 करोड़ 23 लाख की लागत से बन रहे इस इंस्टीट्यूट में प्रशासनिक भवन, पेन्ट्री रूम, गार्ड रूम, बाउण्ड्रीवाल, बोरिंग, रेनवाटर, हार्वेष्टिंग, टैªक, गे्रडिएन्ट, टेस्ट टैªक, कंट्रोल रूम, हाईमास्टलाइट, एलेक्ट्रिकल पोल, इण्टरलाकिंग टाइल्स का कार्य पूरा कर लिया गया है। पेड कटने के बाद टू व्हीलर टैªक का निर्माण प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, यू0पी0आर0एन0एस0एस0 के परियोजना प्रबन्धक मंसूर अहमद, एआरटीओ एके चैबे उपस्थित रहें।