Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

तहसील सभागार में मनाया गया सद्भावना दिवस

हर्रैया/बस्ती।(पवन मिश्रा)प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिवस (20 अगस्त) को प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में सद्भावना दिवस के रूप मनाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में स्थानीय तहसील सभागार में शुुक्रवार को तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप के नेतृत्व में सद्भावना दिवस पर कार्ययक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि हमें जाति, धर्म, भाषा, समुदाय से ऊपर उठकर मानवता की रक्षा करनी चाहिए। एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार ने उपस्थित सभी राजस्व कर्मियों को मानवता की रक्षा तथा एक दूूसरे की मदद करने की शपथ दिलाई।