संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
कप्तानगंज (बस्ती)। सोमवार को थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के पास पंडूल रोड पर दोपहर बाद नवविवाहिता ने अपने 3 महीने दूधमुहे बच्चे को छोड़ आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी राजेश पुत्र शिवचरण की लड़की अंशु और कस्बा निवासी नीरजा गुप्ता के लड़के अमर को साथ अवैध संबंधों के चलते कुछ महीने पहले भदेश्वर नाथ मंदिर पर शादी के बंधन मे बाँध दिया गया था। अभी मात्र 4 महीने ही शादी को हुए थे कि दो ही महीने बाद युवती को लड़का पैदा हुआ हालांकि मायके और ससुराल के लोगों ने संबंध तो जोड़ लिया था लेकिन अंतर्मन से लगाव ना होने के नाते लड़की अपने इसी कस्बे के ही अंदर अपने मायके नहीं आ सकती थी । कुछ परिवारी कलह के चलते इसने दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी इह लीला समाप्त कर ली क्योंकि जहां उसकी मौत को बताया जा रहा है वहां मात्र एक पतला छड़ मौजूद था जिसमें सिर्फ दुपट्टा बँधा हुआ था। उसके लाश नीचे तो थी लेकिन मरने के बाद उसकी जीभ भी बाहर नहीं निकली थी। जिसकी सूचना पाकर पिता राजेश अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को देख हक्का बक्का रह गए । इन परिस्थितियों में जहां मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया वही वर पक्ष के लोग सुलह सपाटे के चक्कर में कोशिश कर रहे हैं लेकिन लड़की का पिता अपने दामाद के विरुद्ध मुकदमे की तैयारी के लिए तहरीर लिख रहा है।