Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

मुहल्ला पाठशाला में चली,कम्प्यूटर पाठशाला

बस्ती।शासन की मंशा के मुताबिक, बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में चल रहे मोहल्ला पाठशाला के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के द्वारा संचालित मुहल्ला पाठशाला में आज बच्चों को कम्प्यूटर और लैपटॉप के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी गई,शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी रामबहादुर वर्मा के पर्यवेक्षण में मुहल्ला पाठशाला के दौरान बच्चों को योग,कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि की भी बेसिक जानकारी दी जा रही है, प्रेरणा साथी क्रान्ति वर्मा के सहयोग से बच्चों को गतिविधियों के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है,प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह,अनुदेशक मंजूषा पाण्डेय,आभा सिंह आदि की सहभागिता रहती है,बच्चों को नियमित होमवर्क दिया जा रहा है और उनकी कापियां भी जांची जा रही हैं।