कांवड़ यात्रियोें की सेवा में उमड़े लोग निःशुल्क औषधि, शीतल जल से किया सेवा
बस्ती । शनिवार को लाखों कांवरिये पवित्र सरयू के आस्था का जल शिवालांे पर चढायेेंगे। बड़ी संख्या में कावरियें जब श्रद्धा का जल लेकर निकले तो उनकी सेवा करने वाले भी उमड़ पड़े। स्थान-स्थान पर भण्डारे और निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर उनकी सेवा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली और पं. सुनील कुमार भट्ट के संयोजन में जिलाधिकारी आवास के निकट निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर कांवड़ यात्रियों की सेवा की गई। उन्हें शीतल जल के साथ ही नमक मिला गर्म जल उपलब्ध कराया गया जिससे पैरोें के छालों को थोडा आराम मिले।
सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बताया कि प्रति वर्ष कांवड़ में भक्तों को निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में डा. विनोद कुमार, फार्मासिस्ट रोशन अली, लैब टेक्नीशियन गुलजार अली के साथ ही राहुल कुमार, फैजल खान, प्रभाकर सिंह आदि ने योगदान दिया।