Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्ववर्ती सरकारें लूट महोत्सव करती थी, भाजपा अन्न महोत्सव करा रही है – नितेश शर्मा

बस्ती। गुरुवार को भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोठिला और उकड़ा में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने किया।
कोठिला में उचित दर की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण का सीधा प्रसारण हुआ। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में लूट का महोत्सव होता था। जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें हैं तब सभी सरकारी योजनाएं पारदर्शी हुई हैं। अगर दिल्ली से किसी लाभार्थी का एक रुपया चलता है, तो वह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में आता है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार, केंद्र में मोदी सरकार और पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व होने से ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब और तेजी से विकास की रफ्तार बढ़ेगी। कार्यक्रम में भाजपा नेता ओमप्रकाश शुक्ल, प्रमोद प्रजापति, आनंद शुक्ल, सत्यव्रत पांडेय, सुशांत, अजय पांडेय, अंकित त्रिपाठी, लल्लू पाठक, पंकज पाठक, गगन पांडेय, बृजेश पांडेय मौजूद रहे।