Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम के सम्मानित होनें पर मिल रही बधाईयाँ

बस्ती/ एफपीओ को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की टीम को हाल ही में उत्तर प्रदेश में एफपीओ को बढ़ावा देनें के लिए किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए राज्य स्तरीय फार्म एन फ़ूड अवार्ड से नवाजा गया है. टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से सीनियर कंसल्टेंट प्रिया रॉय, गोरखपुर कलस्टर लीड व कंसल्टेट रजनीश राजन, कंसल्टेंट प्रांजल सक्शेना, एसोसिएट कंसल्टेंट अर्जुन आनंद, एसोसिएट कंसल्टेंट संदीप सक्सेना और एसोसिएट कंसल्टेंट अर्जुन आनंद सुरूपा चक्रवती शामिल रहीं.
टेक्निकल सपोर्ट यूनिट द्वारा उत्तर प्रदेश के एफपीओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी सहयोग के साथ ही बिजेनस प्लान तैयार करने, किसानों के उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए मार्केट लिंकेज सहित तमाम तरह का सहयोग किया जा रहा है. टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजे जाने पर बस्ती के किसानों में ख़ुशी का माहौल है. ऐसे में सिद्धार्थ एफपीसी से जुड़े किसान राममूर्ति मिश्र, बृहस्पति कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, विजेंद्र बहादुर पाल, भृगुनाथ त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, आज्ञा राम बर्मा, शिवराम गुप्ता, देवेन्द्र बक्श सिंह सहित तमाम किसानों नें बधाई दी है.