Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक संघ की बैठक में उठे मुद्दे, समस्याओं के निस्तारण पर जोर

बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं के निराकरण, संघ की मजबूती और जिन विकास क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उस पर विचार किया गया।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने नव निर्वाचित विकास क्षेत्रों के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुये कहा कि अति शीघ्र शेष विकास क्षेत्रों के चुनाव करा लिये जायेंगे, जहां चुनाव होने हैं वहां तेजी के साथ सदस्यता अभियान चलाया जाय।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु संघ स्तर पर लगातार प्रयास जारी है। उन्होने परिषदीय शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर देते हुये कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को उस अनुरूप संसाधन भी उपलब्ध कराये।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बैठक में कहा कि हर्रैया, बस्ती सदर, बनकटी, विक्रमजोत, परसुरामपुर, रामनगर, रूधौली और गौर विकास क्षेत्रों में संगठन का चुनाव पूर्व निर्धारित तिथि पर होगा। उन्होने एकजुटता बनाये रखते हुये शिक्षक समस्याओं के समाधान कराने पर जोर दिया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपूजन आर्य, उपाध्यक्ष उमाकान्त शुक्ल, सुधीर तिवारी, प्रवीन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिंह के साथ ही ब्लाक अध्यक्ष बहादुरपुर के डा. प्रमोद सिंह, बनकटी के सुरेश गौड़, साऊंघाट के अशोक यादव, सल्टौआ के प्रताप नारायण चौधरी, विक्रमजोत अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह एवं राजकुमार तिवारी, नन्दलाल, मो. असलम, गणेश सिंह, हरिओम यादव, उमाशंकर, अब्दुल कादिर, अनिल पाठक, हरेन्द्र कुमार यादव, गोपाल दूबे, वैभव मिश्र, रजनीश यादव, असद जमाल, राजकुमार श्रीवास्तव, राजीव सिंह, संजय यादव, अब्दुल कादिर, विवेक प्रताप सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, अश्विनी सिंह, रूकुनुदीन, डा. आज्ञाराम वर्मा, वृजेश त्रिपाठी, राम सागर वर्मा, सत्यराम वर्मा, पंकज मिश्र, अरूण कुमार शुक्ल, विजय यादव, अनीस अहमद, गौरव चौधरी, इश्तियाक अहमद, रमाकान्त चौधरी, अब्दुल कादिर के साथ ही संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।