शोकसभा का आयोजन
बांसी, सिद्धार्थनगर।ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के कैम्प कार्यालय पर आज रविवार को दैनिक विचार परख के दिवंगत सम्पादक अनिल कुमार श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखक मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के बैनर तले आयोजित शोकसभा मे बांसी तहसील इकाई के अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल (गुड्डू बाबा ) ने कहा कि श्रीवास्तव जी का आकस्मिक मृत्यु से पूरे पत्रकारिता जगत को बहुत ही आघात पहुंचा है ।उनके शैली कर्मठता से निष्पक्ष पत्रकारिता को नई उंचाई मिली है ।सही मायनो मे कलम और संघर्ष ही उनकी पहचान थी ।इस दौरान राष्ट्रीय सहारा के प्रभारी राजेन्द्र दूबे अमर उजाला प्रभारी मो.ईरफान वाकर ,प्रश्नविचार के ब्यूरोचीफ सुभाष पाण्डेय , दैनिक जागरण प्रभारी रितेश वाजपेयी व वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र पंण्डित ने श्रीवास्तव जी के आदर्शों पर चलने के लिए पत्रकारों का आवाहन किया । इस दौरान संगठन के महामंत्री उदयभान पाठक ,जय गोबिन्द शाहू .राकेश त्रिपाठी, गवार, उमाकांत त्रिपाठी ,कृपाशंकर भट्ट ,देवेंद्र धर दिवेदी ,पतितपावन त्रिपाठी,शोहराब अली ,अनीस सिद्दीकी ,राकेश मिश्रा,,पिंकू त्रिपाठी ,गिरजेश धर दिवेदी, विवेक पाण्डेय ,अवधेश दूबे ,केशरी नन्दन पाण्डेय, शुभम सोनी ,रिंकू उपाध्याय ,कौशल किशोर शुक्ल ,रविशंकर पाठक ,आलोक मणि त्रिपाठी देवेंद्र धर आदि ने श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि सुमन देकर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।