Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सरकार के योजनाओं का लाभ उठायें हस्त शिल्पी-अभय कुमार

बस्ती। मंगलवार को आचार्य राम चंद्र शुक्ल की जन्मस्थली मंे जरी जरदोजी शिल्प में 50 महिला हस्तशिल्पयो के चहुमुखी विकास के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत मैसर्स पूर्वांचल हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा गौरी दत्त धर्मशाला गांधीनगर बस्ती में उन्नत औजार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया । कार्यक्रम में उदय प्रकाश पासवान, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र,बस्ती उपस्थित रहे। विनय कुमार सिंह हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी ने हस्तशिल्पियों को प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े तथ्यों एवं उसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी एवं नए कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कारीगरों के लिए के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा वोकल फॉर लोकल एवं उपस्थित महिला हस्तशिल्पियों को पहली पंक्ति में आकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया व महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।
मुख्य अतिथि अभय कुमार मिश्र ने हस्तशिल्पियों को बढ़ चढ़ कर राज्य व केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने प्रेरित किया । उन्होंने हस्तशिल्पयों को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए विशेष प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उदय प्रकाश पासवान, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र ने राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं उसमे उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
इस मौके पर समाजसेवी देवी प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने अनुभवों से सभी शिल्पियों को प्रेरित किया तथा आगे बढ़ने का आवाहन किया पूर्वांचल हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के अंत में हस्तशिल्पियों से संवाद भी स्थापित किया गया।