Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक व प्रमुख के आदेशों का अक्षरसः पालन करें अधिकारी-मोती सिंह

कप्तानगंज/बस्ती।(संवाददाता)बुधवार को विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रदेश के ग्राम विकास व समग्र विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने विकासखंड के निरीक्षण के बाद चाबी व स्वीकृति पत्र प्रदान कर सरकार की योजनाओं का बखान किया वही सांसद विधायक व जिला अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधियों मे जोश भरते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि जो कुछ भी कहे उसका अक्षर सः अनुपालन अधिकारी को सुनिश्चित कराना है जिस पर उनका हां हो वही काम हो और जिसको न कह दे वह काम कदापि न होने पावे । उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि अगर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में किसी प्रकार की वसूली की कोई शिकायत हुई तो सम्बन्धित को निलंबित नहीं सीधे बर्खास्त किया जाएगा। महिला समूहों को सभी विकास कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ने इतना काम किया है कि अगर उसे गिनाया जाए तो महीनों लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के कृपा से कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन के धवस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद ट्रामा सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने आभार ज्ञापन किया इससे पूर्व मंत्री ने विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षु एसडीएम अतुल आनंद को आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों मंजू देवी, राममूर्ति, मनीषा खातून ,रामकुमार, हसीना बानो ,रजिया खातून, अजीमुन्निसा ,रमेश चंद्र तथा सामुदायिक शौचालयों के देखरेख करने वाले संतोष कुमारी ,रेखा देवी ,भारतीदेवी ,सुनीता को चाबी भेंट किया जबकि सीता मां वैष्णो व जय भोले नाथ स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का निरीक्षण किया गौर विकासखंड के अजगवां जंगल गांव निवासी रमेश चंद्र तिवारी ने गांव की चकबंदी के लिए ज्ञापन दिया तो कप्तानगंज की ध्वस्त विद्युत व्यवस्था से आहत मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने कप्तानगंज की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने का ज्ञापन दिया जबकि खिरियहवा गांव के निरंजन ने चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाकर खाली कराने की सिफारिश की । मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए मौके पर निर्देशित किया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह उप जिलाधिकारी हरैया सुखबीर सिंह तहसील दार चंद्रभूषण प्रताप दुबरिया के खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की अवर अभियंता जानकी सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील सिंह भाजपा नेता विवेकानंद मिश्र नरेंद्र त्रिपाठी चंचल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद विनय कुमार सिंह सोनू सिंह मौजूद एडीओ पंचायत सहायक राम सहज एडीओ आईएसबी हरि पूनम सिंह वरिष्ठ लेखाकार मनोज श्रीवास्तव आशीष सिंह राजेश कुमार कमलेश शाह बाल्मीकि योगेंद्र द्विवेदी नरोत्तम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।