Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

चोरो ने दर्जी के दुकान में कीचोरी, पुलिस की तत्परता से खेत मे माल बरामद

कुदरहा/बस्ती। गायघाट-गौरा मार्ग पर स्थित गाना के चमनगंज चौराहे पर कपड़ा सिलाई की दुकान से सिलाई मशीन सहित दर्जनों जोड़ी चोरी हुए कपड़े को कलवारी पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की सहायता से गांव के पूर्व ड़ड़ियावा जंगल से बरामद कर पीड़ित को सौपा ।चोरी के जांच में जुटी कलवारी पुलिस ।

कलवारी थानाक्षेत्र के गाना निवासी जयकरन चार साल से चमनगंज चौराहें पर कपडा सिलाई की दुकान चलाते हैं। रविवार की रात आठ बज़े वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में मौका देख अज्ञात चोरों ने मकान की पिछली दीवार में लगे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर दुकान में घुस गयें और तीन सिलाई मशीन, दो कैंची एक इलेक्ट्रिक प्रेस, एक मोबाइल, ग्राहकों के दर्जनों कपड़े लेकर फरार हो गए ।इसकी जानकारी दुकानदार को सुबह दुकान का शटर खोलने पर हुआ। दुकान मालिक जयकरन ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया और इसकी लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष कलवारी को दिया। थानाध्यक्ष कलवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल श्रीदीन चौधरी, कांस्टेबल कर्मचंद और कांस्टेबल धर्मेंद्र को मौके पर भेजा। एसआई सुनील कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से धान के खेत में कपड़े मिलने से आसपास के इलाकों की छानबीन शुरू कराई तो गांव के पूरब ड़डियावा जंगल में दो सिलाई मशीन, एक ओवरलॉक मशीन के साथ ग्राहक के दो जोड़ा पैंट शर्ट के कपड़े, पर्स में रखा सोने का लॉकेट बरामद कर थाने ले गई ।