Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सूर्या ग्रुप ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर। धरतीपुत्र कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 2 दिन पूर्व निधन हो गया जिसके बाद पूरे यूपी में शोक की लहर दौड़ गई इसी क्रम में आज जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ 2 मिनट का मौन रख और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। आपको बता दें कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ धरतीपुत्र कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस दौरान विद्यालय परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह की याद में 2 मिनट का मौन व्रत रखते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अपना एक वरिष्ठ नेता खो दिया है जो हमेशा किसानों और नौजवानों और आम जनता के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किए हैं पूरा उत्तर प्रदेश उन्हें कभी भूल नहीं सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव , चिंतामणि उपाध्याय, शरद त्रिपाठी, ममता त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय,सीपी श्रीवास्तव, रविंदर यादव, शंकर यादव, रामाशीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।