Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पेगासस साफ्टवेयर का इस्तेमाल भारतीय संस्थाओं और पत्रकारों पर करना देशद्रोह है-महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती। पेगासस साफ्टवेयर का इस्तेमाल भारतीय संस्थाओं और पत्रकारों पर करना देशद्रोह है। इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिये किया जाना चाहिये न कि अपने ही देश में संस्थाओं की जासूसी के लिये। यह बातें कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने कही। उन्होने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के इस बयान की तीखी निंदा की जिसमे कहा गया है कि वह संसद में पेगासस पर कोई चर्चा नही करना है।

कांग्रेस नेता ने कहा मामला देश की सुरक्षा से जुडा है और इस पर देश की जनता सरकार का पक्ष और विपक्ष से उठ रहे सवालों का जवाब जानना चाहती है। सरकार Pको स्थिति साफ करनी चाहिये। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने देश की आत्मा को गहरी चोट पहुंचाई है। पेगासस का गलत इस्तेमाल एण्टी नेशनल है और सरकार को इसका जवाब देना होगा और ये बताना होगा कि इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल भारत में किन किन पर हुआ है। इन सवालों के जवाब नही मिले तो संसद से सड़क तक कांग्रेस सत्तारूढ भाजपा का कच्च चिट्ठा लेकर जनता के बीच जायेगी।