Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

लक्ष्मण पाण्डेय के परिजनों के साथ डा. बबिता शुक्ला

बस्ती । विशाल फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बबिता शुक्ला आचार्य ने बुधवार को आई.जी. बस्ती परिक्षेत्र को ज्ञापन देकर संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के बौर व्यास निवासी भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय के हत्या मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के गिरफ्तारी की मांग किया है।

ज्ञापन में डा. बबिता शुक्ला ने कहा है कि किसान नेता की क्रूरता से हत्या कर दी गई किन्तु पुलिस प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुये है और दबंग हत्यारे, उनके समर्थक ब्राम्हण परिवार के पीड़ित लोगों को आये दिन धमकियां दे रहे हैं। लक्ष्मण पाण्डेय अपने पीछे पत्नी, चार बेटिया व एक बेटा छोड़ गये हैं। परिवार के समक्ष जीविका का संकट पैदा हो गया है। डा. बबिता शुक्ला ने बताया कि वे पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मिली और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने के बाद डा. बबिता शुक्ला ने कहा कि आजकल सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणोें को वोट बैंंक बनाने पर तुले हैं किन्तु लक्ष्मण पाण्डेय की हत्या पर सभी राजनीतिक दल मौन है। ब्राह्मण इन दिनों हाशिये पर हैं, उनकी घोर उपेक्षा हो रही है। मांग किया कि लक्ष्मण पाण्डेय हत्या काण्ड की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाय अन्यथा विशाल फाउन्डेशन आन्दोलन करने को विवश होगी।
आई.जी. को ज्ञापन देने वालों में प्रज्ञा शुक्ला, अशोक आचार्य, मनोज शुक्ल आदि शामिल रहे।