Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

– बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ फहराया तिरंगा

 

संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण अंचल में 76 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। स्कूल कालेजों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में ग्रामीण आंचल की बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान S.R. इंटरनेशनल एकेडमी में आजादी का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। आजादी के जश्न के अवसर पर प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी और सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एसआर एकेडमी के प्रबंधक निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान सामूहिक रूप से सभी ने राष्ट्रगान गाने के बाद आजादी के नायकों के सम्मान में नारे लगाए।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राएं और एकेडमी के अध्यापक अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद मुख्यातिथि डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी,डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडेय, प्रिंसिपल संजय कुमार और अन्य के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान डॉ उदय ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डॉ उदय ने कहा कि आज़ादी का यह दिन हम लोगों के लिए जहां गौरव की बात है, वहीं इस अवसर पर हमें संकल्प भी लेना है कि हम देश और समाज के उत्थान में सतत योगदान देते रहेंगे। इस दौरान एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि आइये संकल्प लें एक नए भारत, नए समाज के निर्माण का, जिसमें समाज के हर वर्ग, जाति, पंथ एवं सम्प्रदाय के लोगों को अपनी सम्पूर्ण क्षमता के विकास का अवसर मिले।