Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

स्कूल परिसर में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय बनवाना चाहते हैं लेखपाल

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रूधौली में खुली बैठक में लिये गये निर्णय के बावजूद लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 179 रकबा 0.033 की पैमाइश नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कलावती पत्नी स्व0 रामकेश यादव ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मामले को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी सदर ने उप जिलाधिकारी सदर को प्रकरण के निस्तारण का निर्देश दिया इसके बावजूद लेखपाल ने चिन्हित की गई भूमि की पैमाइश नहीं किया है जिसके कारण पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है।


ग्राम प्रधान कलावती ने जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु गाटा संख्या 179 रकबा 0.033 पर निर्माण का निर्णय लिया गया। इसके बावजूद लेखपाल द्वारा भूमि की पैमाइश में हीला हवाली के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। लेखपाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधौली पिपरी के विद्यालय परिसर में पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराना चाहते है। इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापिका मंजू पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि विद्यालय परिसर छोटा है, यदि यहां पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय बन गया तो बच्चों को प्रार्थना, पी.टी., व्यायाम आदि करने में बाधा आयेगी। ग्रामीण भी नहीं चाहते कि विद्यालय परिसर में पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन का निर्माण हो।
ग्राम प्रधान ने मांग किया है कि अति शीघ्र लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 179 रकबा 0.033 की पैमाइश कराया जाय जिससे पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा हो सके।