विश्व शांति दिवस समारोह में स्काउट मास्टर अजय कुमार वर्मा किये गये सम्मानित
बस्ती। विश्व शांति दिवस के पावन अवसर पर स्काउट भवन बस्ती के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि जनपद की मुख्य विकास अधिकारी आदरणीय सरनीत कौर ब्रोका ने अपने संबोधन में स्काउट एवं गाइड के कार्यो की सराहना की और कहाँ कि विश्व शांति में स्काउट एवं गाइड का महत्वपूर्ण योगदान है ।इस अवसर पर झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इन्टर कालेज कलवारी के स्काउट मास्टर अजय कुमार वर्मा को अपने हाथों से हिमालय बुड बैज का पार्चमेन्ट प्रदान कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में जिला स्काउट एवं गाइड कमिश्नर, जिला सचिव, कोषाध्यक्ष एवं जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ला सहित जनपद के समस्त प्रशिक्षक गण उपस्थित रहे ।