Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बच्चों को घर पर रहकर अध्ययन जारी रखने की सलाह आचार्य देवव्रत ने दिया

बस्ती। आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा कोरोना मुक्ति के लिए किये जा रहे यज्ञ में बच्चों को घर पर रहकर अध्ययन जारी रखने की सलाह दी जा रही है। आज रेलवे कॉलोनी बस्ती में आयोजित यज्ञ में अचार्य देवव्रत व राधेश्याम आर्य ने लोगों को शिक्षा स्वाध्याय से जुड़े रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वाध्याय हमें विषम परिस्थितियों में निर्भय होकर रहने की प्रेरणा देता है और यज्ञ हमें रोगमुक्त जीवन देता है। इस अवसर पर रेलवे कॉलोनी के कई परिवारों ने यज्ञ कर ईश्वर से नीरोगी जीवन की कामना की। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने आमजनमानस से इस अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि जनकल्याण का यह यज्ञ अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश कुमार, अजित कुमार, कुलदीप, रूबी कश्यप, सुन्नर देवी, अर्चना देवी व अनूप कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।