Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

युवती का अपहर्ता गिरफ्तार

बस्ती। गौर पुलिस ने एक युवती के अपहरण और जान माल की धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय के अनुसार गोंडा जनपद के बभनान गौर तिराहा से केशव ग्रंट गोहिया थाना खोड़ारे गोण्डा निवासी यशवंत पुत्र काशी राम को धर दबोचा गया।

यशवंत के विरूद्ध युवती के अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसके साथ अपहृत युवती को भी बरामद किया है। यशवन्त को गिरफ्तार करने में एसआई राम स्वरुप चौहान, सिपाही गोविंद गौड़, पूजा राज शामिल रहे।