Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्य सचिव ने स्मृति वाटिका में किया पौधरोपण,स्काउट गाइड की रही सहभागिता

कोरोना में मृत लोगों की याद में परिजनों ने भी रोपे पौधे

बस्ती।वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में कोरोना काल जिनकी मृत्य हुई थी उन लोगों के याद में स्मृति वाटिका में पौधरोपण किया गया,नोडल अधिकारी मुख्य सचिव वीना कुमारी मीना ने पीपल का पौध लगाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने नीम का पौधा रोपा,मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेश कुमार प्रजापति,सदर विधायक दयाराम चौधरी,पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक वीके चोपड़ा,वन संरक्षक आनंद प्रकाश पाठक,प्रभागीय निदेशक नवीन प्रकाश शाक्य, उप प्रभागीय निदेशक अनिल कुमार पांडेय,जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह,बाल कृष्ण ओझा,दुर्गेश यादव,सुधीर तिवारी ने पौध रोपे।जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती सौम्या अग्रवाल की मंशा के मुताबिक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में स्काउट गाइड की जिला प्रशिक्षण आयुक्त लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ला,गाइड कैप्टन सरोज सिंह,स्काउट मास्टर बीपी आनंद,कौंसलर नेहा गुप्ता, शालिनी गुप्ता,शिबा इदृशी, श्रवण कुमार,अतुल कनौजिया आदि ने पौधे रोपे।स्मृति वाटिका में पतरन ने अपने पुत्र की याद में,विश्व प्रभा पांडेय ने पति की याद में,पिता को याद करते हुए आकर्षण चौधरी ने पौध रोपण किया,विनोद कुमार नायक क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष कुमार उप वन रेंजर राजकुमार रेंजर वनरक्षक संजय सिंह जगदीश,देवी श्रीवास्तव,अतुल कृष्ण राज,रघुवंश पाण्डेय आदि की सहभागिता रही।